
चंबा: इन दिनों चल रहे आईपीएल मैच चंबा के एक युवक के लिए करोड़ो की सौगात लेकर आया दरअसल युवक को dream11 में टीम बनाने का काफी समय से शौक था और लाखों रुपए कमाना चाहता था। यह सपना युवक ने बीते दिन केकेआर और राजस्थान रॉयल के बीच खेले गए आईपीएल मैच मैं 10,0481,25 रुपए की जीत हासिल की है। युवक जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बोलन गांव का रहने वाला है. युवक की माने तो वह काफी समय है dream11 में टीम बनाकर खेलने का प्रयास करता था लेकिन हमेशा उसे असफलता मिलती थी लेकिन बीते दिन युवक ने फिर केकेआर और राजस्थान रॉयल के बीच खेले जा रहे मैच में अपनी टीम बनाई जिसमें युवक को 10 लाख रुपए की सफलता मिली है युवक यशपाल पुत्र श्रवण कुमार काफी समय से dream11 में टीम बनाकर पैसे कमाने का चस्का रखता था यशपाल का कहना है