राजस्थान में मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे इन जिलों में..

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी 48 घंटे में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान में आज सोमवार को भी 19 जून वाली स्थिति पर यथावत है और यह राज्य के बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से ही होकर गुजर रही है।

जानिए किन- किन जिलों में होगी बारिश
इसके अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में बादल गरजने के साथ कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं सोमवार को पाली, सिरोही, राजसमंद व उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी सम्भव है। मौसम केंद्र के अनुसार, 23 जून से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके के गांव नगला भांड में रविवार को नाग नागिन का जोड़ा अठखेलियां करते हुए दिखाई दिया । ग्रामीणों ने इस अठखेली को अपने कैमरे में कैद कर लिया । मिली जानकारी के अनुसार झाड़ियों में अठखेलियां कर रहे नाग -नागिन के जोड़े को देख ग्रामीण भी देखने के लिए एकजुट हो गए , ग्रामीणों का मानना है जब भी नाग नागिन का जोड़ा इस तरह की अटखेलियां करता है, वहां बारिश अच्छी होने की पूरी सम्भावना होती है ।

नाग नागिन जोड़े की अखेलियां अच्छा संकेत
मिली जानकारी के अनुसार नगला भांड गांव में खेत की झाड़ियों में नाग नागिन के जोड़े को अठखेलियां करते देखना शुभ माना जाता है और जैसे ही बारिश की आहट होती है तो नाग नागिन इस तरह की अठखेलियां करते हैं । नाग नागिन की इस तरह की अटखेलियों का मतलब पूरे इलाक़े में बारिश अच्छी होगी और फसल की पैदावार भी अच्छी होगी।