मुजफ्फरनगर में होटल पर शराब पिलाने पर 9 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

9 people arrested and sent to jail for drinking alcohol at hotel in Muzaffarnagar
9 people arrested and sent to jail for drinking alcohol at hotel in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुज़फ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना नई मंडी पुलिस द्वारा होटल एवं ढाबे पर शराब पिलाने पर कूकडा मण्डी विजय ढावे एवं होटल पर शराब पिलाने पर 9 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में चौकी प्रभारी के निलंबन और सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

गिरफ्तार लोग हैं-

1- ब्रह्मपाल पुत्र रामदासपाल निवासी- हरिपुरम कूकडा थाना-नईमण्डी मु0नगर उम्र- 45 वर्ष ,

2- मेघराज पुत्र केवल नि0-कूकडा बीच वाला मौहल्ला थाना-नई मण्डी मु0नगर उम्र- 42 वर्ष ,

3- नीरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी- अलमासपुर वर्फ खाने वाली गली थाना-नई मण्डी मु0नगर उम्र – 31 वर्ष

4.मोहित पुत्र मदन लाल निवासी – जिला पंचायत कालोनी थाना-नई मण्डी मु0नगर उम्र- 30 वर्ष ,

5.सोनू पुत्र सीताराम निवासी- कमल नगर कूकडा थाना-नई मण्डी मु0नगर उम्र- 38 वर्ष ,

6.अरविन्द्र पुत्र धर्मा निवासी- बेगराजपुर थाना-नई मण्डी मु0नगर उम्र- 49 वर्ष,

7. मोहित पुत्र राजेश निवासी- 11 बी नई मण्डी थाना-नई मण्डी मु0नगर उम्र- 25 वर्ष

8. निपुंज पुत्र उमेश निवासी- 448 कम्वल वाला बाग थाना-नई मण्डी मु0नगर उम्र- 26 वर्ष ,

9.प्रखर पुत्र मनोज निवासी- 188 पटेलनगर थाना-नई मण्डी मु0नगर उम्र- 25 वर्ष