छत्तीसगढ़ में शेर के पिंजड़े में कूदा युवक, महिला रेंजर ने यूं बचाई जान

A young man jumped into a lion's cage in Chhattisgarh, a woman ranger saved his life like this
A young man jumped into a lion's cage in Chhattisgarh, a woman ranger saved his life like this
इस खबर को शेयर करें

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शख्स शेर के पिंजड़े में कूद गया। घटना जिले में स्थित मिनी जू कानन पेंडारी की है। बताया जा रहा है कि युवक ने शेर के पिंजड़े में उस वक्त छलांग लगाई जब चिड़ियाघर में शेर को देखने के लिए कई पर्यटक जुटे थे। युवक द्वारा शेर के पिंजड़े में छलांग लगाने पर वहां हंगामा मच गया। जैसे ही यह नजारा पयर्टकों ने देखा वो जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

इस शोर-शराबे को सुन वहां एक महिला डिप्टी रेंजर दौड़ कर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, महिला डिप्टी रेंजर ने शेर को जोर से आवाज लगाई। इसके बाद शेर महिला रेंजर सुखबाई कंवर की आवाज सुनकर अपने बाड़े के अंदर दुबक गया। किसी तरह युवक को वहां से निकाला गया। जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त युवक का नाम कुंतल भीमटे है। कुंतल मगरपारा का रहने वाला है। यह भी बात सामने आ रही है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। इधर कानन पेंडारी जू के प्रबंधन ने युवक पर दस हज़ार का जुर्माना लगाया है। जुर्माने के बाद युवक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। बता दें कि पहले भी इस तरह की घटना जु में हो चुकी है। डीएफओ नायर ने बताया कि शेर का यह पिंजड़ा नियमों के तहत बनाया गया है। घटना के बाद कानन प्रबंधन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है।