अभी अभीः आज से फिर लागू हुई नोटबंदी, नहीं चलेंगे 200, 500 और 2000 के नोट, मचा हडकंप

Abhi Abhi: Demonetisation implemented again from today, 200, 500 and 2000 notes will not work, created a stir
Abhi Abhi: Demonetisation implemented again from today, 200, 500 and 2000 notes will not work, created a stir
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। दो साल पहले भारत सरकार ने देश में नोटबंदी की थी, लेकिन अब नेपाल ने भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है। नेपाल सरकार ने 100 रुपये से अधिक के भारतीय नोटों के प्रचलन पर रोक लगा दी है। नेपाल के प्रमुख अखबार काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने तत्काल प्रभाव से इस फैसले को लागू करने का आदेश दिया है।

नेपाल के सूचना एवं प्रसारण मंत्री गोकुल प्रसाद बसकोटा के मुताबिक सरकार ने लोगों से कहा है कि वे 100 रुपये से ज्यादा के यानी 200, 500 और 2,000 रुपये के नोटों को न रखें। इन्हें अमान्य करार दिया जा चुका है। सिर्फ 100 रुपये के भारतीय नोट को ही नेपाल में कारोबार एवं अन्य चीजों के लिए स्वीकार किया जा सकेगा।

बता दें कि नेपाल में 200 और 500 रुपये के नोटों का नेपाल में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। नवंबर 2016 में भारत सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के प्रचलन को बंद करने से नेपाल में अब भी पुरानी भारतीय करंसी के अरबों रुपये फंसे हुए हैं।