Akshaya Tritiya 2023: 22 या 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया कब है? कब है सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त? जानिए सटीक तिथि और पूजा मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2023: When is Akshaya Tritiya on 22 or 23 April? When is the auspicious time to buy gold? Know the exact date and Puja Muhurta
Akshaya Tritiya 2023: When is Akshaya Tritiya on 22 or 23 April? When is the auspicious time to buy gold? Know the exact date and Puja Muhurta
इस खबर को शेयर करें

अक्षय तृतीया इस साल आज 22 अप्रैल को है या फिर कल 23 अप्रैल को? अक्षय तृतीया की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के कारण है. तृतीया तिथि सुबह में शुरू होकर सुबह में खत्म हो रही है. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया पर किस समय में सोना खरीदा जाए? इसके लिए शुभ मुहूर्त का भी जान लेना जरूरी है. ​केंद्रीय संस्कृत विश्विद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बता रहे हैं कि इस साल अक्षय तृतीया कब मनाएं और सोना खरीदने का शुभ समय क्या है?

कब है अक्षय तृतीया 2023?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अक्षय तृतीया के लिए वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 22 अप्रैल को सुबह 07:49 बजे से लग जाएगी और यह 23 अप्रैल को सुबह 07:47 बजे तक है. अक्षय तृतीया की दिन निर्धारित करने के लिए सूर्योदय की तिथि की गणना होती है.

इस तरह से देखें तो 23 अप्रैल को सुबह में सूर्योदय के समय तृतीया तिथि होगी, लेकिन सुबह 07:47 के बाद से चतुर्थी लग जाएगी. वहीं 22 अप्रैल को पूरे दिन तृतीया तिथि प्राप्त हो रही है. इस वजह से इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी.

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ समय सुबह 07:49 बजे से पूरे दिन है. इसके साथ ही आप 23 अप्रैल को सुबह 05:48 बजे तक सोना खरीद सकते हैं. इस बार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए करीब 22 घंटे शुभ समय है.

अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना?
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ होता है. इसे धन लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और यह एक कीमती धातु है. अक्षय तृतीया के दिन प्राप्त किया गया धन हमेशा साथ रहता है. इस दिन आप जो भी कार्य करते हैं, उसका फल अक्षय रहता है. इस वजह से लोग अक्षय तृतीया पर सोना खरीदकर घर लाते हैं ताकि उनका धन सदैव बना रहे. आप सोना के अलावा चांदी, कीमती आभूषण या फिर जौ भी खरीद सकते हैं.

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 2023
22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त साढ़े चार घंटे का है. इस दिन आप प्रात: 07:49 बजे से लेकर दोपहर 12:20 बजे तक अक्षय तृतीया की पूजा कर सकते हैं. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी, गणेश जी और कुबेर की पूजा की जाती है. इससे धन, संपत्ति, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.