अभी अभीः मुजफ्फरनगर में कुख्यात बदमाश हुसैन जौला पर बड़ा ऐक्शन, पुलिस ने…

Big action on crook Hussain Joula in Muzaffarnagar, property worth lakhs attached
Big action on crook Hussain Joula in Muzaffarnagar, property worth lakhs attached
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढ़ाना पुलिस ने सोमवार को बदमाश हसन उर्फ हुसैन जौला पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित की गई 7 लाख 83 हजार रुपयों की संपत्ति को कुर्क कर लिया। बदमाश हुसैन पर गैंगस्टर सहित अवैध शस्त्र फैक्ट्री के 10 मुकदमें दर्ज है।

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन पर बुढ़ाना पुलिस ने सोमवार को जौला गांव में गैंगस्टर के तहत 14 (1) की एक बदमाश पर संपत्ति कुर्क करने की बड़ी कार्रवाई की। जौला गांव निवासी अवैध शास्त्र तस्कर हसन उर्फ हुसैन पुत्र आशु निवासी जौला मुज़फ्फरनगर के विरोध पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध के पैसों से अर्जित की गई 7 लाख 83 हजार रुपयों की खरीदी गई खेत की जमीन को कुर्क कर लिया गया। बुढ़ाना पुलिस और प्रशासन ने अपराधी हसन उर्फ हुसैन की संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर जमीन अपने कब्जे में कर लिया। बदमाश हसन उर्फ हुसैन पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री व हत्या का प्रयास और गैंगस्टर सहित 10 संगीन मुकदमे बुढाना कोतवाली में दर्ज है। जिले भर में चलाए जा रहे पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त विशेष अभियान से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।