बिहार: पॉश इलाके में होटल में लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

Bihar: A massive fire broke out in a hotel in a posh area, four fire tenders brought the fire under control.
Bihar: A massive fire broke out in a hotel in a posh area, four fire tenders brought the fire under control.
इस खबर को शेयर करें

नवादा: नवादा से खबर आ रही है, जहां शॉर्ट सर्किट के बाद एक होटल में भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। होटल में मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे थे, तभी होटल में रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना शहर के कलाली रोड स्थित होटल की है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की चार गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तबतक होटल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। अलगगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि होटल के पास से गुजर रहे बिजली तार में शॉट सर्किट हुआ और छोटी सी चिंगारी ने होटल को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत की बात रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। होटल संचालक ने बताया कि इस आगलगी में उनके होटल क़े लगभग 15 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया है।