Bihar Weather AQI Today: बिहार में बढ़ने लगी ठंड, फिर हुई हवा खराब, कई शहरों का एक्यूआई 300 पार

Bihar Weather AQI Today: Cold started increasing in Bihar, air became bad again, AQI of many cities crossed 300
Bihar Weather AQI Today: Cold started increasing in Bihar, air became bad again, AQI of many cities crossed 300
इस खबर को शेयर करें

पटना: छठ के समापन के साथ ही राज्य में ठंड भी बढ़ने लगी है। अगले कुछ दिनों में ठंड अपना असर दिखाने लगेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है। इसकी वजह से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने का आसार हैं। साथ ही आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। राज्य के 5 जिलों के तापमान में गिरावट देखी गई। जिसमें बांका, सीवान, खगड़िया और गया शामिल रहा।

शहरों के तापमानन का पूर्वानुमान (डिग्री में)
शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 31 18
गया 29 15
भागलपुर 28 16
मुजफ्फरपुर 27 15

बात अगर राज्य के तमाम शहरों के वायु प्रदूषण की करें तो राजधानी पटना की हवा फिर बिगड़ गई है। एक्यूआई का स्तर 350 के पार पहुंच गया है। वहीं छपरा में भी हवा जहरीली हो गई है। जहां वायु प्रदूषण सूचकांक 319 है। राज्य के कई शहरों का एक्यूआई 300 के पार दर्ज किय गया है। वहीं बिहार शरीफ में हवा की क्वालिटी सबसे बेहतर है। जहां एक्यूआई 76 है। आरा, गया, मुजफ्फरपुर, राजगीर में हवा जहरीली बनी हुई है। जो अच्छी हवा का संकेत नहीं है।

बिहार के तमाम जिलों में मंगलवार 21 नवंबर सुबह 8 बजे का एक्यूआई

शहर वायु गुणवत्ता सूचकांक
पटना 363
छपरा 319
मुजफ्फरपुर 282
गया 274
आरा 348
राजगीर 307
भागलपुर 254
सहरसा 274
मोतिहारी 257
किशनगंज 103
हाजीपुर 193
सासाराम 124
बिहारशरीफ 76

वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर कितना खतरनाक, यहां जानें
AQI 0-50 है तो हवा अच्छी है
AQI 51-100 है तो हवा ठीक है लेकिन संवेदनशील लोगों को सांस में हल्की परेशानी हो सकती है
AQI 101-200 है तो हवा अच्छी नहीं है, फेफड़े और दिल के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है
AQI 201-300 है तो हवा खराब है, किसी भी व्यक्ति को सांस की दिक्कत हो सकती है
AQI 301-400 है तो हवा बहुत खराब है, सांस की बीमारी हो सकती है
AQI 401-500 है तो हवा खतरनाक है, स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ सकता है