मध्यप्रदेश में BJP को फिर लगा जोरों का झटका, अब इस कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

BJP again got a big blow in Madhya Pradesh, now this powerful leader joined hands with Congress
BJP again got a big blow in Madhya Pradesh, now this powerful leader joined hands with Congress
इस खबर को शेयर करें

पन्ना: विधानसभा चुनावों में अब महज कुछ ही महीने बचे हैं। लेकिन इससे पहले बीजेपी को झटके पर झटके लग रहे हैं। एक और पूर्व विधायक और कद्दावर नेता ने भाजपा का दाम छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र बागरी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। जो की बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

बीजेपी नेता महेंद्र बागरी ने भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ की मौजूदगी में अपने कई समर्थकों साथ कांग्रेस जॉइन की। आपको बता दें की 2014 में बीजेपी नेता महेंद्र बागरी ने कांग्रेस के शिवदयाल को हराया था। लेकिन इसके बाद 2018 में बीजेपी ने महेंद्र बागरी की जगह राजेश वर्मा को टिकट दे दिया, और फिर राजेश वर्मा चुनावमों में शिवदयाल बागरी से बुरी तरह हार गए।