मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका! इन दिग्गज नेताओं ने जॉइन की बीजेपी

Congress again faces a big blow in Madhya Pradesh! These veteran leaders joined BJP
Congress again faces a big blow in Madhya Pradesh! These veteran leaders joined BJP
इस खबर को शेयर करें

MP Politics News: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. कांग्रेस दिग्गज नेता और पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी और धार से सासंद रहे गजेंद्र राजूखेड़ी भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. सुरेश पचौरी के साथ कई और कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं, इनमें सबसे पहला नाम पूर्व विधायक संजय शुक्ला का है. ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता जैसे कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा बीजेपी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद गजेंद्र राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, अर्जुन पलिया और भोपाल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल बीजेपी ऑफिस में बीजेपी की सदस्यता दिलाई है.

मैं परिवार में वापस आया- संजय
संजय शुक्ला ने भाजपा से जुड़ने के बाद कहा कि भाजपा मेरा परिवार था और मैं अब वापस अपने परिवार में आ गया हूं. मुझे उस वक्त बहुत बुरा लगा जब राम मंदिर का आमंत्रण कांग्रेस ने ठुकराया था. अब मैं बीजेपी में रहकर जनता की सेवा करूंगा.

ये नेता हुए बीजेपी में शामिल
सुरेश पचौरी, विशाल पटेल गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी,संजय शुक्ल, अर्जुन पलिया, आलोक चंसोरिया, कैलाश मिश्रा, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, सुभाष यादव, दिनेश ढिमोले ,सुभाष यादव ब्लॉक अध्यक्ष बीजेपी में शामिल हुए हैं.

राहुल जी गांधी जी की संकल्प पूरा करेंगे- शिवराज
पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा “आजादी के बाद गांधी जी ने कहा था, कांग्रेस आजादी का आंदोलन था, कांग्रेस भंग कर देनी चाहिए, लेकिन पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस को भंग नहीं होने दिया” उन्होंने राजनीतिक लाभ उठाया. राहुल गांधी अब गांधी जी इच्छा पूरी करेंगे. राहुल कांग्रेस को समाप्त करने के लिए निकले हैं.