मध्यप्रदेश में कुएं में उतरे 3 युवकों की मौत, गांव में छाया मातम

Death of 3 Dalit youths who fell into a well in Madhya Pradesh, mourning in the village
Death of 3 Dalit youths who fell into a well in Madhya Pradesh, mourning in the village
इस खबर को शेयर करें

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजगढ़ में कुएं से 3 व्यक्तियों के शव निकाले गए है, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि तीनों दलित समाज के लोग हैं जो कुएं में मेंढक पकड़ने उतरे थे, उनकी मौत डूबने से हुई है।

इस मामले की जानकारी सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही खबर गांव में फैली तो पूरे गांव में मातम छा गया। यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम माना का बताया जा रहा है। तीनों दलित समाज के युवक मेंढक पकड़ने कुएं में उतरे थे। इस दौरान वहां तीनों बेहोश होकर पानी में गिर गए।

कुएं में मेंढक को निकालने के लिए उतरे तीनों युवाओं की कुएं में ही पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद कुरावर पुलिस सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शव बाहर निकाले। घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है। सूचना मिलते ही गांव के सरपंच अरविंद कलमोदिया ने पुलिस को सूचित किया। नरसिंहगढ़ पुलिस और प्रशासन की टीम इस मामले में जांच कर रही है।