मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने अस्पताल का किया उद्घाटन

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने फीता काटकर शहर के एपेक्स अस्पताल का उद्घाटन किया. इसमें बच्चों की तमाम बीमारियों समेत कई अन्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने शहर में जनकपुरी, रुड़की के पास एपेक्स अस्पताल के टेप कटर का उद्घाटन किया. इस अस्पताल में डॉ. उमर फारूक, डॉ. निधि नान और डॉ. सरवन हुसैन हैं। डॉ. सरवन ने बताया कि एपेक्स अस्पताल में बिपेप, ईसीजी, आईसीयू, ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, बुखार, पेट की बीमारी, हेपेटाइटिस, सांस की बीमारी, मिर्गी का दौरा, बीपी, मानसिक रोग, शुगर, पीलिया, संक्रामक रोग, सामान्य और सीजेरियन डिलीवरी, जोखिम गर्भावस्था, बांझपन का उपचार, ल्यूकोरिया, मासिक धर्म की अनियमितताएं और अन्य समस्याएं, मातृत्व और स्त्री रोग, पित्ताशय की थैली, गुर्दे की पथरी, सूजन, फोड़ा, गांठ, थायराइड की सर्जरी, लार ग्रंथि की सर्जरी, अत्याधुनिक मशीनें और कारण ऑपरेशन थिएटर से लैस हैं। बच्चों को मशीन में रखने की सुविधा, बच्चों को पीलिया मशीन की सुविधा, बच्चों के सभी रोगों के इलाज की व्यवस्था की गयी है.