मध्य प्रदेश में हनीट्रैप का मामला: 72 साल के बुजुर्ग को बनाया शिकार, 2 महिला और 3 पुरुष गिरफ्तार, 1 फरार

Honeytrap case in Madhya Pradesh: 72 year old man made victim, 2 women and 3 men arrested, 1 absconding
Honeytrap case in Madhya Pradesh: 72 year old man made victim, 2 women and 3 men arrested, 1 absconding
इस खबर को शेयर करें

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। जहां 72 साल के बुजुर्ग इसका शिकार बनाया गया है। बुजुर्ग को इस जाल में फंसाकर 10 लाख की डिमांड की जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में दो महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक महिला अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

दरअसल, यह पूरा मामला शहर कंपू थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 72 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार को एक लड़की ने कॉल कर कमरे में मिलने बुलाया। जब वह मिलने गया तो वह न्यूड हो गई। जमींदार कुछ समझ पाता इससे पहले वीडियो बना लिया गया और दो महिलाएं और तीन पुरुषों ने जमींदार को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने उसे ब्लैकमेल किया।

ब्लैकमेल करने पर बुजुर्ग ने तुरंत उन्हें 9 हजार रुपए दिए। इसके बाद उन्होंने 10 लाख की डिमांड की। जिसके बाद बुजुर्ग जमींदान ने मामले की शिकायत थाने में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर दो महिला और तीन पुरुषों को धर दबोचा। पुलिस की मानें तो आरोपी दतिया, डबरा और भितरवार के रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपी को जेल भेज दिया है।