होली पर कैसा रहेगा यूपी का मौसम, अगले दो दिनों में बारिश के आसार, जानें IMD का पूर्वानुमान

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। UP Weather: यूपी में होली के ठीक पहले चिलचिलाती धूप ने लोगों को अभी से बेहाल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि 25 मार्च यानी होली के दिन यूपी का मौसम कैसा रहेगा। दरअसल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कभी-कभी बादल छा जा रहे हैं। अगर ऐसे में बारिश हुई तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं होली में भंग पड़ने का भी लोगों को डर सता रह है। मौसम को लेकर वैज्ञानिकों का क्या कहना है?

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक होली के दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ होगी, मौसम साफ रहेगा। त्योहार के दिन चिलचिलाती धूप लोगों को गर्मी का एहसास कराएगी। आने वाले शनिवार-रविवार तक तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25 मार्च को लखनऊ और कानपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ में अधिकतम 37 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में अधिकतम 38 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस और आगरा में अधिकतम 37 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में होली से पहले एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। 19 और 20 मार्च को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है। इन दो दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। हालांकि मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि दिन में तेज धूप खिलने के साथ शाम को हल्की ठंड महसूस होगी। दिन में लोग तापमान बढ़ने के कारण लोग अभी से पंखा चलाकर सोने लगे हैं।

किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर

मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं। ऐसे में मंगलवार और बुधवार को गरज-चमक के साथ बूंदाबादी हो सकती है। ऐसा हुआ तो किसान को भारी नुकसान होगा। वजह यह है कि गेहूं फसल पकने की अवस्था में प्रवेश कर गई है। दाने पकने लगे हैं।। वहीं आम का बौर भी अमिया में बदलने लगा है। दिक्कत यह है कि इन दिनों में बरसात के संग ओले गिरने की आशंका रहती है। अगर ओले गिरे तो बौर को भारी नुकसान होगा।