मुजफ्फरनगर में बिजली का पोल गिराए जाने से हड़कंप, बाइक सवार बाल-बाल बचे

In Muzaffarnagar, there was a stir due to the downing of the electric pole, the bike riders survived.
In Muzaffarnagar, there was a stir due to the downing of the electric pole, the bike riders survived.
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद की ओर से सड़क के बीच डिवाइडर पर लगवाएं गए खंभे अब खुद ही कमजोरी की हालत में पहुंचकर धरासाई होकर गिरने लगे हैं। अस्पताल चौराहे पर जैसे ही सड़क पर खंभा गिरा वैसे ही मौके पर भगदड़ मच गई। गनीमत इस बात की रही है कि सड़क पर गिरे खंभे की चपेट में आकर कोई जनहानि नहीं हुई।

शनिवार को नगर के बीचोबीच जिला पशु चिकत्सालय के सामने डिवाइडर पर पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से लगवाया गया विद्युत पोल अचानक से सड़क पर आ गिरा। जिस समय खंबा गिरने की यह घटना हुई उस पर अस्पताल तिराहे पर लोगों की आवाजाही के चलते भारी गहमागहमी के हालात बने हुए थे। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय डिवाइडर पर खड़ा यह खंबा सड़क पर गिरा तो उसकी चपेट में आकर कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि खंबा गिरने से काफी समय तक मौके पर अफरातफरी के हालात बने रहे। अस्पताल तिराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह सड़क पर गिरे खंभे को एक तरफ हटवाकर यातायात को सुचारू किया। नगर में तकरीबन सभी सड़कों पर नगर पालिका परिषद की ओर से पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली के खंभे लगाए गए हैं। लेकिन डिवाइडर के बीचो-बीच लगे इन खंभों में अनेक तो ऐसे है जो केवल हवा की मार से बेहाल होकर तिरछे हो गये है और यह कभी भी एक बडे हादसे का कारण बन सकता हैं।