अभी-अभी: मुजफ्फरनगर महापंचायत को लेकर बड़ी खबर, बनाई गई ये खास रणनीति

इस खबर को शेयर करें

मेरठ:  सिवाया टोल प्लाजा पर कृषि कानून के विरोध में भाकियू का धरना शुक्रवार को लगातार 73वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने पर भाकियू पदाधिकारियों की पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर महापंचायत में मेरठ से दो लाख लोगों के शामिल होने और महापंचायत के दिन लॉकडाउन होने पर चर्चा की गई।

बैठक में भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को लेकर लगातार लोगों से संपर्क किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि संपर्क के दौरान लोगों के रुझान को देखकर माना जा रहा है कि महापंचायत में मेरठ से करीब दो लाख लोग शामिल होंगे। इस दौरान मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने कहा कि कोरोना केस नहीं होने के बाद भी दो दिन का लॉकडाउन लगा रहा है, जिस कारण व्यापारी वर्ग परेशान है। इस दौरान कृषि कानून वापस नहीं होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया गया। बैठक में विनोद जिटोली, बबलू जिटोली, निशांत त्यागी, मास्टर जगरोशन, देवेन्द्र पबरसा, तेजपाल शादीपुर, लव भराला, सोनू इकडी, ओमदत्त शर्मा, सुंदरसिंह, किशोर कुमार आदि मौजूद रहे।