अभी-अभी: देश के इन 2 बड़े बैंकों पर आरबीआई ने लगा दिए कई प्रतिबंध, मच गया हड़कंप

Just now: RBI has imposed many restrictions on these 2 big banks of the country, there was a stir
Just now: RBI has imposed many restrictions on these 2 big banks of the country, there was a stir
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) उत्तर प्रदेश के दो सहकारी बैंकों पर कई अंकुश लगाए हैं। इनमें ग्राहकों द्वारा बैंक से निकासी की सीमा भी शामिल है। ये दोनों बैंक लखनऊ शहरी सहकारी बैंक और शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि ये अंकुश इन बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए लगाए गए हैं।

कितने रुपये तक निकाल सकेंगे ग्राहक: केंद्रीय बैंक के बयान के मुताबिक, लखनऊ शहरी सहकारी बैंक के ग्राहक 30,000 रुपये से ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे। दूसरी ओर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर के मामले में निकासी की सीमा प्रति ग्राहक 50,000 रुपये है। दोनों बैंक आरबीआई की अनुमति के बिना कर्ज नहीं दे सकते हैं और कोई निवेश नहीं कर सकते हैं। बैंकिंग विनियमन अधिनियम के तहत प्रतिबंध छह महीने तक लागू रहेंगे।

आरबीआई की सख्ती: आरबीआई की बैंकों पर सख्ती का सिलसिला जारी है। बीते कुछ समय से आरबीआई लगातार कई बैंकों पर प्रतिबंध लगा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा सहकारी बैंक हैं। इन प्रतिबंधों की वजह से ग्राहकों को भी मुश्किलें हो रही हैं।