मुजफ्फरनगर में दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग, वन विभाग की टीम ने…

Leopard seen in Muzaffarnagar, people in panic, forest department team...
Leopard seen in Muzaffarnagar, people in panic, forest department team...
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। कोतवाली के गांव कमरुद्दीन नगर (सेनपुर) के जंगल में किसानों ने खेत में काम करते समय तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम में मोके पर पहुंचकर ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की।

सेनपुर निवासी किसान ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब नो बजे वह अपने खेत में गन्ने बांध रहा था। खेत मे आवाज होने पर उसने देखा, तो तेंदुआ जा रहा था। वह सावधानी से खेत से बाहर निकला। उसने पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा टीम को साथ लेकर जंगल मे पहुंचे और खेतों में छानबीन की। वन दरोगा अनसीलाल ने बताया खेतों में पानी होने के कारण पद चिन्ह दिखाई नही दे रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि जंगल मे किसान समूह बनाकर व लाठी डंडे साथ लेकर आए। दोबारा तेंदुआ दिखाई दे, तो उसकी तुरन्त सूचना दे। उसे पकड़ने के लिए टीम बुलाई जाएगी।