उत्तराखंड में चटख धूप के साथ चढ़ने लगा पारा, मैदानों में बढ़ सकती है गर्मी

Mercury started rising in Uttarakhand with scorching sun, heat may increase in the plains
Mercury started rising in Uttarakhand with scorching sun, heat may increase in the plains
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। चटख धूप खिलने के साथ तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच तपिश बनी रह सकती है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी महसूस की जाएगी। जबकि, आगामी सोमवार से प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं। बीते कई दिनों से प्रदेशभर में आसमान साफ है और चटख धूप खिल रही है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक तपिश बढ़ने लगी है। तापमान में वृद्धि के कारण दिन में गर्मी महसूस की जा रही है।

हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है। मौसम का यह मिजाज सेहत भी नासाज कर रहा है। फ्लू और वायरल के संक्रमण के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। ऐसे में बच्चे और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ रविवार की शाम तक उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। जिससे सोमवार से मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 30.1, 14.0
ऊधमसिंह नगर, 29.0, 10.6
मुक्तेश्वर, 18.2, 6.5
नई टिहरी, 21.0, 8.7