मुजफ्फरनगरः कीचड फेंकते ही ओर उग्र हो गई थी भीड और BJP विधायक की कार पर बरसने लगे पत्थर

muzaffarnagar-as-soon-as-the-mud-was-thrown-the-crowd-became-furious-and-stones-started-raining-on-bjp-mlas-umesh-malik-car
muzaffarnagar-as-soon-as-the-mud-was-thrown-the-crowd-became-furious-and-stones-started-raining-on-bjp-mlas-umesh-malik-car
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिसौली (Sisauli) में बीजेपी विधायक (BJP MLA) की कार पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव सिसौली में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक (Umesh Malik) का जोरदार विरोध हुआ। इस दौरान भीड़ ने उनकी स्कॉर्पियो (Scorpio) कार पर पथराव किया, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान विधायक उमेश मलिक समेत अन्य नेता जान बचाकर सिसौली से भाग निकले।

मुजफ्फरनगर: सिसौली में विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने फेंका कीचड, बरसाई ईंटे-देंखे तस्वीरें और वीडियो

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर कार को घेर लिया
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले तो कई लोगों ने बीजेपी विधायक (BJP MLA) की कार को घेर लिया और नारेबाजी की. उसके बाद जब सुरक्षाकर्मी भीड़ को हटाने की कोशिश करने लगते हैं तो भीड़ उग्र हो जाती है.

कार की खिड़की पर ईंट से हमला, कार के शीशे टूटे
जब किसी तरह रास्ते से हटने की कोशिश करती है तो कार की खिड़की पर ईंट से हमला कर दिया जाता है। इतना ही नहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने स्कॉर्पियो (Scorpio) पर पथराव कर दिया। पथराव से स्कॉर्पियो (Scorpio) के शीशे टूट गए। कार के जाने के बाद भी उस पर फेंकी गई ईंट साफ नजर आ रही है।