अभी अभीः भीषण बम बलास्ट से दहला देश, पूरा इलाका सील, भारी फोर्स मौके पर-देंखे तस्वीरें

rohini court blast, rohini blast, rohini court news, delhi rohini court, blast in rohini court, rohini court bomb blast, bomb blast, delhi rohini court blast, delhi rohini court bomb blast, rohini court blast today, rohini court news today, rohini news today, bomb blast in rohini court, rohini court latest news, delhi rohini court news, rohini court news hindi, blast in rohini court today, bomb blast in delhi, rohini court news in hindi, blast at rohini court, rohini district court, rohini court news today hindi, rohini court blast news today, rohini court blast, rohini blast, blast in rohini court, rohini court bomb blast, bomb blast, delhi rohini court blast, delhi rohini court bomb blast, rohini court blast today, bomb blast in rohini court, rohini court latest news blast in rohini court today, bomb blast in delhi, blast at rohini court, rohini court news today hindi, rohini court blast news today, rohini court news, rohini court news hindi, rohini court news in hindi, rohini court news today, rohini news today, delhi rohini court news
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह बम धमाका हो गया. इसके बाद कोर्ट में हड़कंप मच गया. धमाके में कोर्ट नंबर 102 में तैनात पुलिसकर्मी घायल हुआ है. उधर, पुलिस का कहना है कि यह लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है. यह एक तरह का क्रूड बम है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए कोर्ट पहुंच रही है.

पुलिस ने कोर्ट को खाली करा दिया है और गेट बंद कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी में जो धमाका हुआ है वो, लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है. यह एक तरह का क्रूड बम है. पुलिस को मौके से आईईडी विस्फोटक और एक टिफिननुमा चीज मिली. एनएसजी को भी मौके पर बुलाया गया है. उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी रोहिणी कोर्ट के लिए रवाना हो गए.

लैपटॉप बैग में रखे टीन के बॉक्स में था विस्फोटक
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 102 रूम नंबर कोर्ट में जो धमाका हुआ, वो लैपटॉप बैग में रखे टीन के बॉक्स में हुआ. धमाके के बाद डब्बा फट गया और कोर्ट रूम में उसका पार्ट बिखरा हुआ मिला. इसके अलावा जिस बैग में ब्लास्ट हुआ उसमें कुछ बैटरी और वायर भी था.

धमाके में घायल नायब कोर्ट को हल्की चोट लगी है. उसका नाम राजीव कुमार है. राजीव को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह सुल्तानपुरी थाने में तैनात है. इससे पहले डीसीपी रोहिणी ने बताया कि ब्लास्ट लैपटॉप बैग में हुआ है. बैग के अंदर क्या था वो अभी नहीं पता चला है. धमाके के वक्त कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. लेकिन किसी सेंसटिव केस में सुनवाई नहीं चल रही थी.

रोहिणी कोर्ट में हुई थी फायरिंग
रोहिणी कोर्ट में कुछ दिनों पहले फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. कोर्ट में दो हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलीबारी कर दी थी. इस हमले में उसकी मौत हो गई थी. जितेंद्र गोगी कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुआ था. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया था. दोनों बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े हुए थे और खुद टिल्लू जेल से ही उन्हें निर्देश भी दे रहा था.