मुजफ्फरनगर में कार की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत, एक घायल

One bike rider killed, one injured in car collision in Muzaffarnagar
One bike rider killed, one injured in car collision in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना रोड पर कार ने सडक पार कर रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार काफी दूर तक हवा में उछल कर दूर जा गिरे। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।

सहारनपुर जनपद के थाना मिर्जापुर के गांव नौशेरा निवासी वकील व अतहर बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर आ रहे थे। जैसे वे रोहाना के पास बडकली कट को पार कर रहे थे तभी तेज गति से आयी कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल वकील की उपचार मौत हो गयी। हादसे का वीडियो घटनास्थल के पास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।