RBSE 10th 12th Result 2024 Live : कब आएगा राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, यहां मिलेगा लिंक

इस खबर को शेयर करें

RBSE 10th 12th Result 2024 Live Updates : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा। छात्र रिजल्ट जारी होते ही यहां लाइव हिन्दुस्तान पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी होने के चलते नतीजों में देरी हो रही है। राजस्थान बोर्ड 10वीं से पहले 12वीं का रिजल्ट जारी होगा। परंपरा के अनुसार राजस्थान बोर्ड 12वीं का पहले साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी करता है और फिर आर्ट्स का। इस बार भी राजस्थान बोर्ड इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। राजस्थान बोर्ड 12वीं की कॉमर्स व साइंस की कॉपियां चेकिंग का काम अंतिम चरण में है। मई माह के अंतिम 10 दिनों के भीतर राजस्थान बोर्ड 12वीं की तीन स्ट्रीमों के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। पहले साइंस व कॉमर्स के नतीजे घोषित होने के आसार हैं और कुछेक दिन बाद आर्ट्स के। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जून के पहले पखवाड़े में घोषित होगा। राजस्थान बोर्ड की सेकंडरी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं हायर सेकंडरी या इंटर की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं। आरबीएसई के आंकड़ो के अनुसार करीब 20 लाख छात्र हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं। इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इंटर आर्ट्स में अकेले 6 लाख छात्र थे। वहीं 2.31 लाख छात्र साइंस में और 27,338 छात्र कॉमर्स में थे।

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा था। छात्रों का पास प्रत‍िशत 89.78 और छात्राओं का 91.31 प्रतिशत रहा। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कला संवर्ग का कुल परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा था इसमें लड़कियों का परिणाम 94.06 प्रतिशत और लड़कों का 90.65 प्रतिशत रहा था। कॉमर्स का 96.60 फीसदी और साइंस का रिजल्ट 95.65 फीसदी रहा।

RBSE 10th 12th result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे करीब 10 लाख छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। 10वीं पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को अपने करियर को लेकर अहम फैसला लेना होगा। इस अहम पड़ाव पर बहुत से छात्र गलती कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें पूरे करियर में भुगतना पड़ता है। इसलिए स्ट्रीम और प्रोफेशनल करियर को लेकर सोच समझकर फैसला लें।

RBSE 10th 12th result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड का कहना है कि स्क्रूटिनी व इंम्प्रूवमेंट परीक्षा के बाद बहुत से छात्रों के मार्क्स बढ़ जाते हैं। ऐसे में बाद में टॉपरों की सूची बदलने की संभावना रहती है। इसलिए नतीजों के ऐलान के समय मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है। 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट में टॉपरों का ऐलान नहीं होता है।

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in or rajresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- 10वीं के स्टूडेंट्स “RBSE Rajasthan Board 10th Result” लिंक और 12वीं के स्टूडेंट्स RBSE Rajasthan Board 12th Result” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

RBSE 10th 12th Result 2024 Live: आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 12वीं की साइंस और कॉमर्स की अभी कॉपी चेकिंग हो रही हैं। यह काम अंतिम चरण में हैं। जैसे ही कॉपी चेकिंग हो जाएंगी, रिजल्ट जारी होने की तैयारी शुरू की जाएगी। मूल्यांकन कार्य होने के बाद अंक बोर्ड कार्यालय आएंगे और गोपनीयता के साथ अंक तालिका तैयार की जाएगी।

RBSE 10th 12th Result 2024 Live: राजस्थान में 10वीं और 12वीं के नतीजे इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से थोड़े लेट हो गए हैं, इलेक्शन के बाद से रिजल्ट का काम रफ्तार पकड़ेगा। पहले 12वीं और फिर दसवीं के नतीजे जारी हो जाएंगे। आपको बता दें कि दोनों क्लासों में कुल मिलाकर 20 लाख स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

RBSE 10th 12th Result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड के 12वीं विज्ञान व कॉमर्स के नतीजे (RBSE Rajasthan Board Result 2024 ) 20 मई तक आ सकते हैं। बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वीक्षकों की ओर से अंक भेजने के साथ ही प्रशासन परिणाम को अंतिम रूप देने में जुट गया है। यह नतीजे मई के प्रथम सप्ताह में आने थे, लेकिन चुनाव ड्यूटी लगने से शिक्षकों के वीक्षण कार्य शुरू करने में थोड़ा विलंब हुआ।