मुजफ्फरनगर में बाइक रैली निकालकर आरपीएफ ने मनाया 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव

RPF celebrated 75th Independence Amrit Mahotsav by taking out bike rally in Muzaffarnagar
RPF celebrated 75th Independence Amrit Mahotsav by taking out bike rally in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरपीएफ द्वारा संचालित एनआर, एनडब्ल्यूआर व एनसीआर की बाइक रैली जगाधरी से रवाना होकर यानुनानागर, सहारनपुर होते हुए मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान स्टेशन अधिक्षक विपिन कुमार व आरपीएफ थान प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने रैली का भव्य स्वागत किया।

मंगलवार को आईपीएफ,यूएमबी श्याम सुंदर के नेतृत्व में रैली रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व आरपीएफ स्टाफ द्वारा रैली में सम्मलित सभी स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुऐ पूरे उत्साह के साथ मालार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान सभी को जल-पान भी ग्रहण कराया। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रैली में 20 बाइक और 1कार तथा एक बस हैं। जिसमें 50 से अधिक जवान शहर-शहर जाकर लोगों में देशभक्ती का अलख जगा रही है। उन्होंने बताया कि जवानों के जज्बे को सलाम है। इससे पहले भी बाईक रैली के माध्यम से जवानों ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों में देश भक्ति के लिए परेरित किया। उन्होंने बताया कि बाइक रैली बुधवार को सुबह 9.30 बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना होगी। जो खतौली व मेरठ होते हुए गाजियाबाद पहुंचेगी।