बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में आई कमी, जानें क्या है आपके शहर का रेट?

There has been a reduction in the price of petrol and diesel in Bihar, know what is the rate in your city?
There has been a reduction in the price of petrol and diesel in Bihar, know what is the rate in your city?
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में आज 20 नंवबर सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. यहां पेट्रोल और डीजल के रेट में 6 पैसे की कमी आई है. जिसके मुताबिक आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.17 रुपये और डीजल की कीमत 95.82 रुपये है. वहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां पेट्रोल के रेट में 24 और डीजल के दाम 22 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.48 रुपये और डीजल का दाम 94.26 रुपये है.

जिले में पेट्रोल का दाम: मुजफ्फरपुर -107.98 रुपये, भागलपुर-107.98, समस्तीपुर-107.45 रुपये, गया-108.31 रुपये, दरभंगा-107.82, किशनगंज-109.60 रुपये, मधुबनी-108.68 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, सिवान-108.37 रुपये, पूर्णिया-108.78 रुपये, वैशाली -107.53 रुपये, औरंगाबाद-108.75 रुपये, बांका-108.12 रुपये.

जिले में डीजल का रेट: मुजफ्फरपुर -94.70 रुपये, भागलपुर-94.71, किशनगंज-96.23 रुपये, समस्तीपुर-94.21 रुपये, गया-95.04 रुपये, दरभंगा-94.56, मधुबनी-95.36 रुपये, भोजपुर-94.55 रुपये, सिवान-95.09 रुपये, पूर्णिया-95.45 रुपये, वैशाली -94.29 रुपये, औरंगाबाद-95.45 रुपये, बांका-94.84 रुपये.

यहां भी जान सकते हैं तेल के दाम: राज्य में जारी पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए इस दिए गए नंबर 9224992294 पर एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद आपके जिले में जारी तेल की कीमतों की जानकारी तुरंत मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जाएगी. इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल की वेबसाइट पर भी तेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं.