बिहार में फिटनेस फेल गाड़ियों पर परिवहन विभाग ने ठोंका तगड़ा जुर्माना, एक दिन में वसूले 84 लाख

Transport department imposes heavy fine on vehicles failing fitness in Bihar, recovered 84 lakhs in a day
Transport department imposes heavy fine on vehicles failing fitness in Bihar, recovered 84 lakhs in a day
इस खबर को शेयर करें

पटना: राज्यभर में शुक्रवार को यातायात नियमों और मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धराओं के उल्लंघन को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 2660 वाहनों की जांच की गई और विभिन्न धाराओं में 1614 वाहनों पर 84 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

विशेष अभियान में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही वाहनों के प्रदूषण की जांच, फिटनेस, इंश्योरेंस, परिमट, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में इमरजेंसी बटना आदि की जांच की गई। यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। राज्य परिवहन आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि विशेष सघन वाहन जांच अभियान शनिवार को भी सभी जिलों में चलाया जायेगा।

उन्होंने सभी व्यवसायिक वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने ट्रकों एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच करा लें एवं दुरुस्त होने के बाद ही चलाएं। फिटनेस फेल वाहनों को चलाना न सिर्फ मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। आये दिन इससे सड़क दुर्घटना होती है।