अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Updated new prices of petrol and diesel, check the latest rates before filling the tank
Updated new prices of petrol and diesel, check the latest rates before filling the tank
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत सभी बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में परिवर्तन 11 महीने पहले मई 2022 में हुआ था। उस दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये घटाए गए थे।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये है।

नोएडा-गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर

कच्चे तेल के भाव
कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 81 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 81.66 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 77.87 डॉलर प्रति बैरल है। पिछले दिनों कच्चे तेल की कमी देखने को मिली थी और 86 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

प्रतिदिन जारी होते हैं दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के कर, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।