केंद्र सरकार की चेतावनी, पब्लिक प्लेस पर भूल से भी चार्ज ना करें स्मार्टफोन

USB Charger Scam: Central Government's warning, do not charge smartphone even by mistake in public place
USB Charger Scam: Central Government's warning, do not charge smartphone even by mistake in public place
इस खबर को शेयर करें

USB Charger Scam: केंद्र सरकार ने लोगों को हवाई अड्डों, कैफे, होटल और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर फोन चार्जिंग पोर्टल का इस्तेमाल ना करने की चेतावनी दी है. दरअसल ऐसा करने का मकसद लोगों को “यूएसबी चार्जर स्कैम” से बचाना है.

इसके बारे में जानना है जरूरी

साइबर क्रिमिनल्स गलत मकसद से हवाई अड्डों, कैफे, होटल और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट को हरास करते हैं. आपको बता दें कि साइबर क्रिमिनल्स यूएसबी स्टेशनों पर जूस-जैकिंग करते हैं. जूस जैकिंग एक साइबर हमले की रणनीति है जिसमें साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स का डेटा चुराने या उनसे जुड़े उपकरणों पर मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए सार्वजनिक यूएसबी चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग करते हैं.

जब बिना सोचे-समझे यूजर्स अपने डिवाइस को ऐसे चार्जिंग पोर्ट में प्लग करते हैं, तो साइबर क्रिमिनल्स आपका निजी डेटा चुरा सकते हैं या कनेक्टेड डिवाइस पर मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं. इसकी वजह से निजी जानकारियों की चोरी, मैलवेयर या रैंसमवेयर की भेजना यहां तक ​​कि फिरौती की मांग के साथ डिवाइस एन्क्रिप्शन भी हो सकता है.

कैसे सुरक्षित रहें

निजी केबल या पावर बैंक अपने साथ ले जाना है जरूरी
अपने डिवाइस को सुरक्षित या लॉक करें और अननोन डिवाइस के साथ पेयरिंग से बचें
अपना फ़ोन बंद होने पर उसे चार्ज करने पर विचार करें.
साइबर धोखाधड़ी के मामले में, घटनाओं की रिपोर्ट www.cybercrime.gov.in पर करें या 1930 पर कॉल करें.

अगर आप भी किसी भी पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग पोर्ट मिलते ही अपना स्मार्टफोन इससे चार्ज करने लगते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. स्मार्टफोन में मौजूद निजी जानकारियां इसकी वजह से चोरी हो सकती हैं. इतना ही नहीं अपना फोन स्कैमर्स के कंट्रोल में आ सकता है या फिर आपके फोन में किसी तरह की बड़ी खराबी आ सकती है. ऐसे में आपको ये गलतियां करने से बचना चाहिए.