स्कूल की टंकी का पानी पीने से 20 छात्र पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

20 students fell sick after drinking water from school tank, admitted to hospital
20 students fell sick after drinking water from school tank, admitted to hospital
इस खबर को शेयर करें

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार को एक स्कूल में टंकी का पानी पीने से कम से कम 20 छात्र बीमार पड़ गए। जब उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है।

कई छात्रों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने लगी
यह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर डुरू स्थित अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल में घटी। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि खाना खाने के बाद बच्चे स्कूल में बनी टंकी से पानी पीने चले गए। कुछ देर बाद कई छात्रों को उल्टी होने लगी और बेचैनी की शिकायत होने लगी।

जांच के लिए पानी का नमूना लिया गया
कुछ छात्रों ने बताया कि पानी में दुर्गंध आ रही थी। छात्रों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी जांच की गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि जांच के लिए पानी का नमूना ले लिया गया है। कुमार ने छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया।