मुजफ्फरनगर में 24 पेपर मिलो पर ठोका जुर्माना, तीन फैक्ट्री सील

इस खबर को शेयर करें

मुजफ़्फ़ऱनगर। जनपद में प्रदूषण विभाग द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए चौबीस पेपर मिलों पर करोडों रूपये का जुर्माना लगाया गया है और तीन फैक्ट्रियों को सील भी कर दिया है। खतौली में दो व मीरांपुर में एक फैक्ट्री बिना लाईसेंस के चल रही थी, जो बैट्री के लेड को गलाकर इंगट बना रही थी। प्रदूषण विभाग की इस कार्यवाही से हडकम्प मचा हुआ है।

प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण फैलाने वाली तीन फैक्ट्रियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की गई है, जिसमें दयानंदनगर, खतौली व मीरांपुर में बाईपास रोड पर स्थित फैक्ट्रियां सील की गई है। उक्त तीनों फैक्ट्रियां बिना लाईसेंस के चल रही थी और बैट्री के लैड को गलाकर इंगट बना रही थी। प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह ने तीनों फैक्ट्रियों को सील करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही भी शुरू कर दी है। इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने चेतावनी के बावजूद प्रदूषण फैलाने से बाज न आने वाले 24 पेपर मिलों पर भी करोडों रूपये का जुर्माना लगाया है, जिसमें मुख्य रूप से बिंदल पेपर मिल, बिंदल डुपलेक्स, परिजात पेपर मिल्स, दिशा पेपर इंण्डस्ट्रीज, बिन्दल पेपर्स लि., गैलेक्सी पेपर लि., कृष्णांचल पल्प एण्ड पेपर मिल्स प्रा. लि., गर्ग डुपलेक्स एण्ड पेपर मिल्स, केके डुपलेक्स, महालक्ष्मी क्राफ्ट एण्ड टिसू लि., मीनू पेपर्स, ऑरियंट बोर्ड एण्ड पेपर मिल, शक्ति क्राफ्ट एण्ड टिसूज, श्रीभागेश्वरी पेपर मिल्स, भागेश्वरी पेपर मिल यूनिट टू, सिद्धेश्वरी इण्डस्ट्रीज, सिद्धबली पेपर मिल, सिल्वरटोन पल्प एण्ड पेपर्स प्रथम यूनिट, सिल्वरटोन पल्प एण्ड पेपर्स यूनिट-द्वितीय, टिहरी पल्प एण्ड पेपर्स यूनिट प्रथम व द्वितीय, तिरूपति बालाजी फाइबर्स लि. पर जुर्माना लगाया गया है।