नहाने के कुछ ही महीनों बाद 94 साल की उम्र में चली गई ‘दुनिया के सबसे गंदे आदमी’ की जान

A few months after taking a bath, at the age of 94, the 'dirtiest man in the world' died
A few months after taking a bath, at the age of 94, the 'dirtiest man in the world' died
इस खबर को शेयर करें

तेहरान। जहां एक तरफ डॉक्टर और लोग कहते हैं कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छ रहना बहुत जरुरी है। स्वच्छता से तमाम बीमारियों को दूर रखा जा सकता है, जिसके लिए हाथ धो कर कुछ खाना और रोज नहाना सबसे अहम है। लेकिन यह बात ‘दुनिया के सबसे गंदे आदमी’ पर शायद ठीक नहीं बैठी। आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि दशकों से स्नान नहीं करने वाले ‘दुनिया के सबसे गंदे आदमी’ का नहाने के कुछ ही महीने बाद देहांत हो गया।

बीमार होने के डर से नहाने से किया था तौबा
अमौ हाजी, नाम का यह आदमी जो दुनिया भर में ‘सबसे गंदे आदमी’ के तौर पर जाना जाता था। बता दें कि आधी सदी से अधिक समय तक अमौ हाजी नहाता-धोता नहीं था। 94 वर्ष की आयु वाला यह ईरानी व्यक्ति अविवाहित था, उसका रविवार को दक्षिणी प्रांत फार्स के देजगाह गांव में निधन हो गया है।

बीमार होने के डर से नहाने से करता था परहेज
रिपोर्ट में बताया गया है किअमौ हाजी बीमार होने के डर से आधी सदी से अधिक समय तक स्नान करने से परहेज किया था। आपको बता दें कि ईरानी मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, 2013 में अमौ हाजी जीवन के बारे में ‘द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी’ नामक एक लघु वृत्तचित्र (शॉर्ट डॉक्यूमेट्री) फिल्म बनाई गई थी।