अब्दुल ने की बड़ी चालाकी, पुलिस ने बिछाया दूसरा जाल; 280 घरों पर रेड

Abdul did a great trick, the police laid another trap; Raid on 280 houses
Abdul did a great trick, the police laid another trap; Raid on 280 houses
इस खबर को शेयर करें

हल्द्वानी: वनभूलपुरा की हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक तक पहुंचने के लिए पुलिस अपना जाल बिछाये हुए है। उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई तक पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। सभी जगहों पर स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। लुकआउट सर्कुलर भी जारी है। जानकारी के अनुसार, मलिक और मोईद की मोबाइल लोकेशन बंद चल रही है। ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए मुखबिरों का जाल बिछा रखा है।

8 फरवरी को हुई वनभूलपुरा की हिंसा के बाद तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। अतिक्रमण हटाने के बाद भड़की हिंसा की घटना की जांच सीओ लालकुआं संगीता, मुखानी थानाध्यक्ष के सरकारी वाहन को फूंकने सहित अन्य आरोपों की जांच इंस्पेक्टर हरेंद्र चौधरी और नगर निगम की ओर से दर्ज कराए गए तीसरे मुकदमे की जांच थाना चोरगलिया के एसओ भगवान महर कर रहे हैं। तीनों जांच अधिकारियों की निगरानी में पांच से ज्यादा पुलिस टीमें काम कर रही हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की मोबाइल फोन की लोकेशन बंद हो चुकी है। पुलिस के पास अन्य राज्यों और जिलों की पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ मुखबिरों का सहारा ले रही है। अभी तक करीब 11 टीमें लगभग 280 घरों पर दबिश दे चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो मलिक ने अपने आर्थिक साम्राज्य के चलते देश के कई महानगरों में मजबूत संबंध बनाए हुए हैं। ऐसे में पुलिस देश के आर्थिक महानगर माने जाने वाले शहरों में भी उसकी तलाश कर रही है।

अलग-अलग राज्यों में सर्कुलर जारी
वांछित आरोपी मलिक और उसके बेटे मोईद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। बाप-बेटे के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। पुलिस दोनों वांटेड आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपना शिकंजा लगातार मजबूत करती जा रही है। इन दोनों आरोपियों की पत्नियां भी घर पर नहीं हैं। नैनीताल पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनके संभावित ठिकानों वाले दूसरे राज्यों और अन्य जिलों में सर्कुलर जारी कर दिया है। इन जिलों में वहां की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने भी इनकी तलाश शुरू कर दी है।

जल्द होगी गिरफ्तारी: पुलिस
नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा ने कहा, ‘पुलिस नौ में से पांच वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब्दुल मलिक और मोईद की तलाश लगातार जारी है। हमारी टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही मलिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’