हरियाणा में अगले महीने होने जा रही है अग्निवीर भर्ती रैली, यहां जाने विस्तार से

Agniveer recruitment rally is going to be held in Haryana next month, know details here
Agniveer recruitment rally is going to be held in Haryana next month, know details here
इस खबर को शेयर करें

रोहतक: स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली होगी। इस भर्ती रैली में 2600 उम्मीदवार भाग लेंगे। खास बात यह है कि भर्ती रैली में पहली बार मोबाइल आधारित टेस्ट लिया जाएगा, जिसका परिणाम भी मौके पर उपलब्ध होगा। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने भर्ती रैली के संदर्भ में बुधवार को लघु सचिवालय में बैठक ली थी। उन्होंने अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। इस बैठक में भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया, नगराधीश अंकित कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संभवित विभागों को दिए आदेश
वैशाली सिंह ने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा स्टेडियम परिसर में भर्ती कार्यालय की आवश्यकतानुसार सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरा करवाए जाएं। नगर परिषद द्वारा मोबाइल शौचालय, साफ-सफाई के प्रबंध किए जाएं। एनआईसी सभी आवश्यक उपकरण और इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाए। सूचना जन सम्पर्क भाषा विभाग पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा पर्याप्त पेयजल व्यवस्था करवाई जाए। परिवहन विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार बस उपलब्ध करवाई जाएं।

उम्मीदवारों को 3 बजे करना होगा रिपोर्ट
सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि रैली के लिए स्टेडियम के 2 नंबर गेट से उम्मीदवार सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सुबह 3 बजे स्टेडियम परिसर के गेट नम्बर-2 पर रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सेना भर्ती रैली के लिए स्टेडियम परिसर उपलब्ध करवाया जाए तथा संबंधित विभागों द्वारा स्टेडियम परिसर में भर्ती कार्यालय की आवश्यकतानुसार सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरा करवाया जाए।