छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे एड्स के मामलों, लोगों में दिखाई दे रहे यह लक्षण, आप भी रहे अलर्ट

AIDS cases are increasing rapidly in Chhattisgarh, these symptoms are visible in people, you should also be alert
AIDS cases are increasing rapidly in Chhattisgarh, these symptoms are visible in people, you should also be alert
इस खबर को शेयर करें

भिलाई: जिले में शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम किए गए। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एड्स की वजह वह इसके बचाव के बारे में बताया। विशेषज्ञों ने इस बात पर चिंता जताई कि जिले में एड्स के मामलों में इजाफा हो रहा है। हर साल नए मामले सामने आ रहे हैं। इसमें सबसे अधिक वे हैं, जो एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में सफर करते हैं। अकेले सफर करने वाले ऐसे लोग असुरक्षित यौन संबंध बनाते हैं, इसकी वजह से एड्स रोग का शिकार होते हैं। इसके बाद वे घर लौटते हैं और दूसरे को भी इस रोग से ग्रसित करते हैं। इसके पीछे बड़ी वजह रोग को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी रही है।

जिले में एनजीओ के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यक्रम
डॉक्टर अनिल शुक्ला ने बताया कि दुर्ग जिले में एचआईवी, एड्स को लेकर जागरुकता का कार्यक्रम एनजीओ के माध्यम से चलाया जा रहा है। वे लक्ष्यगत् हस्तक्षेप कार्यक्रम ट्रकर्स, के तहत ट्रक ड्राईवर और हेल्पर की एचआईवी जांच, प्रवासी मजदूरों व परिवार की एचआईवी जांच, समलैंगिकों की पहचान कर एचआईवी जांच, इंजंक्टिव ड्रग युजर्स की पहचान कर उनकी एचआईवी जांच व परामर्श देते हैं। इसके अलावा आहाना और विहान कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। एचआईवी, एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने और इससे पीड़ितों का सहयोग व समर्थन करने के लिए विश्वभर में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। 1 दिसंबर 1988 को सबसे पहले विश्व एड्स दिवस मनाया था। 1981 में फ्रांस के वायरोलॉजिस्ट लुक मोटग्नियर ने एचआईडी के वायरस की खोज की थी।

दुर्ग जिले में 6 आईसीटीसी
– 6 आईसीटीसी दुर्ग जिले में हैं। इसमें दुर्ग, धमधा, पाटन, सुपेला, मोबाइल वेन, दुर्ग पीपीटीसीटी दुर्ग है।
– जिले में ब्लड बैंक 1, जिला चिकित्सालय दुर्ग में,
– जिले में एआरटी सेंटर की संख्या 1, जिला चिकित्सालय दुर्ग में,
– जिले में ओएसटी सेंटर की संख्या 1, सिविल अस्पताल, सुपेला,
– जिले में एसटीआई सेंटर की संख्या 2, सिविल अस्पताल, सुपेला, जिला चिकित्सालय, दुर्ग में