अलर्ट! मार्केट में आए 2 तरह के नोट, RBI ने 500 रुपए के नोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें…

Alert! 2 types of notes came in the market, RBI made a big disclosure about 500 rupee note, know…
Alert! 2 types of notes came in the market, RBI made a big disclosure about 500 rupee note, know…
इस खबर को शेयर करें

अगर आपके पास 500 रुपये का नोट है तो आरबीआई की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है। आरबीआई ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि मार्केट में 2 तरह के 500 रुपये के नोट देखने को मिल रहे हैं और दोनों ही नोटों में मामूली सा अंतर है। इन दोनों में से एक तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस बारे में जानकारी दी है।

वायरल हो रहा वीडियो
RBI on 500 Rupees Note: इस वीडियो में कहा जा रहा है कि एक तरह के नोट नकली हैं। इस वीडियो के बारे में पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसके बाद में इसकी सच्चाई सामने आई है। वीडियो में कहा जा रहा है कि आपको 500 रुपये का कोई भी ऐसा नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर जाती हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के बहुत पास हो।

दोनों तरह के नोट हैं मान्य
RBI on 500 Rupees Note: इस वीडियो के फैक्ट चेक के बाद में पता चला है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। मार्केट में चल रहे दोनों ही तरह के नोट मान्य है। आपके पास कोई भी नोट है तो बिल्कुल भी परेशान न हों। आरबीआई ने कहा है कि दोनों ही तरह के नोट मार्केट में चल रहे हैं।