हरियाणा में महिला सरपंच पर हमला, चुनावी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

Attack on woman sarpanch in Haryana, crime committed due to election rivalry
Attack on woman sarpanch in Haryana, crime committed due to election rivalry
इस खबर को शेयर करें

रेवाड़ी: देहलावास में चुनावी रंजिश को लेकर गांव के लोगों ने महिला सरपंच और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। मामला पंचायत चुनावों से शुरू हुई रंजिश का बताया जा रहा है, जिसमें पहले भी कोर्ट में दो केस विचाराधीन हैं। थाना रामपुरा पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में हमला करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें काबू कर पूछताछ की जाएगी।

पुलिस को दी शिकायत में महिला सरपंच मीना देवी ने बताया कि वह और उसकी जेठानी अनीता घर पर मौजूद थी। उसने आरोप लगाया कि भागमल, रोहताश, जसवंत, पवन, उदयभान, विजय, गोविंदराम, श्योराज, राहुल, विजय, पुष्पा, मैना, मुनेश, शारदा, सोनू व अशोक उसके घर में घुस गए। इन लोगों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पड़ोस की महिलाओं ने उसका बचाव किया। पता चलने के बाद उसका जेठ बहादुर व प्रेमपाल जब घर की ओर लौट रहे थे, तो इन लोगों ने उसके दोनों जेठ को अपने घर ले जाकर उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने उन्हें छुड़वाकर अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने सरपंच के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।