यात्रीगण ध्‍यान दें… रेलवे ने कैंस‍िल की ब‍िहार की ये ट्रेनें, कई के रूट बदले, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

इस खबर को शेयर करें

पटना। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ब‍िहार रूट के दर्जनभर ट्रेनों को कैंस‍िल, डायवर्ट और रोककर चलाने का फैसला क‍िया. उत्‍तर रेलवे की ओर से इस संबंध में यात्र‍ियों को सूच‍ित भी क‍िया है क‍ि ब‍िहार के सोनपुर मण्‍डल (Bihar, Sonpur Division) के कुरसेला स्‍टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य क‍िया जा रहा है.

इसकी वजह से इन सभी ट्रेनों को कैंस‍िल करने के अलावा डायवर्ट रूट और रोककर चलाया जाएगा. इस रूट से पर चलने वाली ट्रेनों (Trains) में सफर करने वाली यात्री पूर्व में जानकारी प्राप्‍त कर लें ज‍िससे क‍ि उनको क‍िसी प्रकार की असुव‍िधा का सामना ना करना पड़े.

उत्‍तर रेलवे (Northern Railways) की ओर से प्राप्‍त जानकारी के मुताब‍िक नॉन इंटरलॉक‍िंग कार्यों की वजह से इस रूट से चलने वाली पश्‍च‍िम बंगाल, जम्‍मूतवी, असम, पंजाब, गुजरात, राजस्‍थान, द‍िल्‍ली के बीच की ये न‍िम्‍न ट्रेनें प्रभाव‍ित रहेंगी:-

कैंस‍िल रहेंगी ये ट्रेनें
दिनांक 25.12.2021 को प्रस्‍थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 24.12.2021 को प्रस्‍थान करने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 24.12.2021 को प्रस्‍थान करने वाली 15654 जम्‍मूतवी-गुवाहटी अमरनाथ एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 23.12.2021 को प्रस्‍थान करने वाली 15483 अलीपुर द्वार-दिल्‍ली जं. महानन्‍दा एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.

दिनांक 25.12.2021 को प्रस्‍थान करने वाली 15484 दिल्‍ली जं. -अलीपुर द्वार अमरनाथ एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.

डायवर्ट रहने वाली ट्रेनें
द‍िनांक 25.12.2021 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12424 नई दिल्‍ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस वाया दानापुर-पटना मोकामा-क्‍यिूल-मालदा टाउन होकर जाएगी.

दिनांक 25.12.2021 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 19601 उदयपुर-न्‍यू जलपाईगुडी एक्‍सप्रेस वाया खगड़िया-मानसी-सहरसा-पूर्णिया-कटिहार होकर जाएगी।

दिनांक 25.12.2021 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 22411 नाहारलागुन-आनंद विहार टर्मिनल अरुणांचल सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस वाया कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी होकर जाएगी।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 15635 ओखा-गुवाहटी एक्‍सप्रेस मोकामा-क्‍यिूल-मालदा टाउन होकर जाएगी।

दिनांक 26.12.2021 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर जं0 एक्‍सप्रेस वाया मालदा टाउन-क्‍यिूल-पटना-पाटलीपुत्र-परमानंद पुर होकर जाएगी।

यह ट्रेनें मार्ग में रोककर चलाई जाएंगी
दिनांक 24.12.2021 को प्रस्‍थान करने वाली 12408 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को छपरा ग्रामीण-कतारेह के बीच 90 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

रेलवे ने यह भी जानकारी दी है क‍ि दिनांक 25.12.2021 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12424 नई दिल्‍ली–डिब्रूगढ़ राजधानी तथा दिनांक 26.12.2021 को यात्रा प्रारंभ करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्‍सप्रेस पाटलीपुत्र स्‍टेशन के स्‍थान पर पटना जं. स्‍टेशन पर रूकेगी.