सुबह सुबह लालकृष्ण आडवाणी को लेकर आई बुरी खबर, दिल्ली के AIIMS में डाक्टरों ने…

Bad news came about LK Advani in the morning, doctors at Delhi's AIIMS...
Bad news came about LK Advani in the morning, doctors at Delhi's AIIMS...
इस खबर को शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के मुताबिक, आडवाणी को ओल्ड एज रिलेटेड प्रॉब्लम की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया है.

आडवाणी को बुधवार रात 10 बजे एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया. उन्हें यूरिन में भी दिक्कत बताई जा रही है. उन्हें स्ट्रेचर से एम्स लाया गया और ओल्ड प्राइवेट वार्ड की दूसरी मंजिल पर भर्ती कराया गया. यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर की देखरेख में उनकी जांच हो रही है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

इसी साल भारत रत्न से नवाजे गए हैं आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी को इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. इससे पहले साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

इस साल फरवरी में भारत रत्न के लिए सम्मानित किए जाने के ऐलान के बाद बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी की ओर से जारी बयान में कहा गया था, ‘मैं सम्मान के साथ भारत रत्न स्वीकार करता हूं. ये महज मेरा नहीं उन विचारों और सिद्धांतों का सम्मान है जिनका हमने जीवन भर पालन किया.’

पीएम मोदी ने आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कहा कि आडवाणी ने राष्ट्र सेवा में अपना पूरा जीवन खपा दिया. देश राष्ट्र सेवा को कभी नहीं भूलता. उनका देश सेवा में योगदान अतुलनीय और अविस्मरणीय रहा है.

3 बार बीजेपी के अध्यक्ष रहे आडवाणी
राम मंदिर आंदोलन के अगुवा नेताओं में शुमार किए जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर लाने में अथक प्रयास किया था. आडवाणी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जरिए अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया था. वो उन नेताओं में शामिल रहे हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नींव रखी थी.

आडवाणी 3 बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. वह पहली बार 1986 में पार्टी के अध्यक्ष बने. तब वह 1990 तक पद पर रहे. इसके बाद आडवाणी 1993 में पार्टी अध्यक्ष बने और 1998 तक पद पर बने रहे. तीसरी और आखिरी बार साल 2004 में वह अध्यक्ष चुने गए और 2005 तक पद पर रहे.

सातवें उप प्रधानमंंत्री रहे आडवाणी
50 साल से भी अधिक अपने सक्रिय राजनीतिक जीवन में आडवाणी साल 1998 में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में गृह मंत्री बने. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह गृह मंत्री रहे और फिर साल 2002 में उन्हें देश का उप प्रधानमंत्री बनाया गया.

आडवाणी देश के सातवें उप प्रधानमंत्री रहे. इसके अलावा 10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान आडवाणी सदन में नेता प्रतिपक्ष रहे. वह कई बार सांसद रहे. पहली बार राज्यसभा के जरिए 1970 में सांसद बने. आडवाणी 7 बार लोकसभा सांसद बने तो 4 बार राज्यसभा के सांसद चुने गए.