टीम इंडिया के लिए BCCI ने खोल दी तिजोरी: मिलेंगे 1250000000 रुपये

BCCI opened the treasury for Team India: will get 1250000000 rupees
BCCI opened the treasury for Team India: will get 1250000000 rupees
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम पर बीसीसीआई ने पैसों की बारिश कर दी है। साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराने वाली भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। बोर्ड के सचिव जय शाह ने 30 जून को इसकी घोषणा की। इससे पहले धोनी की कप्तानी में भारत ने जब 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी-20 विश्व कप जीता था और फिर उन्हीं की कप्तानी में 2011 का वनडे वर्ल्ड चैंपियन बना था तब हर खिलाड़ी को 2-2 करोड़ रुपये कैश प्राइस दिए थे।

बीसीसीआई सचिव ने क्या कहा
जय शाह ने बयान में कहा, ‘मुझे आईसीसी मेंस टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!

ICC से मिला 20.40 करोड़ का ईनाम
भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका और पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी-20 विश्व कप का नौवां संस्करण जीता है। 2024 एडिशन में 20 टीमों ने 28 दिन तक टक्कर की। ये सबसे छोटे प्रारूप में सबसे बड़ा आईसीसी आयोजन था, इससे पहले ICC ने T-20 विश्व कप 2024 के लिए $11.25 मिलियन USD की रिकॉर्ड-तोड़ पुरस्कार राशि की घोषणा की थी। फाइनल जीतने वाली टीम इंडिया को बीती रात ही कम से कम $2.45 मिलियन डॉलर यानी इंडियन करंसी में 20.40 करोड़ रुपये मिले। दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप में दूसरे स्थान पर रहने के लिए कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.67 करोड़ रुपये कमाए हैं।

हार के मुंह से निकलकर चैंपियन बना भारत
भारत ने शनिवार को बारबडोस में एक रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को केवल सात रन से हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीती 11 साल लंबा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। साउथ अफ्रीका एक वक्त आसानी से मैच जीतती नजर आ रही थी, इसे 30 गेंदों में सिर्फ 30 रन चाहिए थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर में दबाव बनाया। 16वें ओवर में हार्दिक ने क्लासेन को आउट किया। आखिरी छह गेंदों पर समीकरण 16 रन पर आ गया और पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ बाउंड्री पर एक सनसनीखेज रिले कैच लेकर भारत को रोमांचक जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।