भजनलाल सरकार ने 9 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानकर झूम उठेंगे आप

Bhajanlal government increased dearness allowance by 9 percent, you will be thrilled to know
Bhajanlal government increased dearness allowance by 9 percent, you will be thrilled to know
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है। राज्य सरकार के वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पांचवे और छठे वेतनमान का चयन करने वाले कर्मचारियों और सेवानिवृत कार्मिकों का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी,2024 से मान्य लागू होगा। इससे पहले पिछले साल तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।

सुशासन को समर्पित प्रदेश सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में क्रमशः 16 प्रतिशत एवं 9 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय लिया है।

तीन जुलाई से प्रारंभ हो रहे राज्य विधानसभा के बजट सत्र से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियों का कलेंडर बनाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।