राजस्थान में नई खेल नीति लागू करेगी भजनलाल सरकार

इस खबर को शेयर करें

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार राज्य में नई खेल नीति लागू करने की तैयारी कर रही है। इस बात का संकेत खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया है। शनिवार को जयपुर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा के लिए बड़े स्तर पर काम करने जा रही है। खिलाड़ी उनकी प्राथमिकताओं में है। प्रदेश के खिलाड़ियों को कैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाए। इसके लिए अहम कदम उठाए जाएंगे। नई खेल नीति से जुड़ा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए खेल संघों और खिलाड़ियों से बातचीत की जा रही है। खिलाड़ियों के हित में जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा।

मसौदा तैयार है, खिलाड़ियों का हित सर्वोपरि – कर्नल राठौड़
कर्नल राठौड़ ने कहा कि बदलाव को प्रकृति का नियम है। भविष्य की संभावित उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर मंथन करने के बाद एक मसौदा तैयार किया गया है। इस मसौदे में खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ है। हालांकि अभी खेल संघों और खिलाड़ियों की सरकार के स्तर पर अलग अलग दौर की वार्ताएं हो रही है। राठौड़ ने कहा कि सरकार के लिए खिलाड़ियों का हित सर्वोपरि है। सरकार अपनी नेक नियत से नई नीतियों पर काम कर रही है। नई खेल नीति का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

एडहॉक कमेटी के काम में तेजी की जरूरत
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को भंग करके बनाई गई एडहॉक कमेटी के कार्य को लेकर कर्नल राठौड़ ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बहुत लंबा समय बीत गया। अब तक एडहॉक कमेटी को आरसीए के चुनाव करा दिए जाने चाहिए। खेल विभाग की ओर से एडहॉक कमेटी से जवाब मांगा गया है। उन्होंने देरी के कुछ कारण बताए हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। एडहॉक कमेटी को अपने काम में तेजी लाने की जरूरत है ताकि खिलाड़ियों को उचित मंच मिले और खेलों के आयोजन निरंतर होते रहें।

सरकार बदलने पर भंग किया गया था आरसीए को
प्रदेश में सरकार बदलने के बाद आरसीए की कार्यकारिणी को भंग किया गया था। कार्यकारिणी को भंग करने से पहले ही परिस्थितियों को देखते हुए वैभव गहलोत ने आरसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कार्यकारिणी ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया था। इसके दो दिन बाद ही सरकार ने आरसीए की पूरी कार्यकारिणी को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी का गठन कर दिया। भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को कमेटी का संयोजक बनाया गया है।