यूपी में भाजपा को बडा झटका, तीन उपचुनाव सीटों पर सपा गठबंधन आगे, जानें कहां कितनी बढत

Big blow to BJP in UP, SP alliance ahead on three by-election seats, know where and how much
Big blow to BJP in UP, SP alliance ahead on three by-election seats, know where and how much
इस खबर को शेयर करें

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. सपा गठबंधन यूपी की तीनों सीटों पर आगे चल रही है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव करीब 28 हजार वोटों से आगे हैं तो खतौली में आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया करीब 4 हजार वोटों से आगे हैं. रामपुर सीट पर सपा प्रत्याशी असीम राजा तीन हजार वोटों से ज्यादा बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी तीनों सीटों पर पीछे चल रही है. इसके अलावा बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी पीछे चल रही है.

तीनों उपचुनाव सीटों पर सपा ने बढ़त हासिल
डिंपल यादव ने बनाई 50 हजार वोटों की बढ़त बना ली है। इसके साथ तीनों उपचुनाव सीटों पर सपा ने बढ़त हासिल कर ली है।

खतौली उपचुनाव के दूसरे राउंड के नतीजे जारी
खतौली उपचुनाव के दूसरे राउंड के नतीजों में भी भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी पीछे रहीं। अब गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया करीब चार हजार वोटों से आगे हो गए हैं।

खतौली विधानसभा उपचुनाव मतगणना
दूसरा राउंड
मदन भैया (गठबंधन) – 4085
राजकुमारी (भाजपा)- 1442
गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया 4030 वोटों से आगे चल रहे हैं।

मैनपुरी लोकसभा चुनाव में पहले राउंड के बाद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 10717 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज शाक्य 6216 के साथ काफी पीछे रह गए हैं.