मुज़फ्फरनगर में बैंक प्रबन्धक की बडी धोखाधड़ी, 200 किसानों के खाते से निकाले लाखों रुपये

Big fraud of bank manager in Muzaffarnagar, lakhs of rupees withdrawn from account of 200 farmers
Big fraud of bank manager in Muzaffarnagar, lakhs of rupees withdrawn from account of 200 farmers
इस खबर को शेयर करें

मुज़फ्फरनगर। बीते फरवरी माह में गांव भैंसी और रतनपुरी के खाताधारक किसानों द्वारा धोखाधड़ी करके खातों से रूपये निकालने का आरोप लगाए जाने के प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने आरोपी भारतीय स्टेट बैंक शाखा गांव भैंसी के प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव भैंसी निवासी नीरज पुत्र धर्मपाल व प्रवेंद्र पुत्र ऋषिपाल ने बीती 25 फरवरी को थाने में तहरीर देकर एसबीआई भैंसी के शाखा प्रबंधक सुनील तोमर पर उन दोनों सहित खाताधारक दो सौ किसानों के खातों से फर्जी हस्ताक्षर करके लाखों रूपये निकालने का आरोप लगा कार्यवाही की मांग पुलिस से की थी। इस प्रकरण को लेकर उस समय आक्रोशित खाताधारक ग्रामीणों ने बैंक में जमकर हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन देकर बामुश्किल मामला शान्त किया था। एक माह की लम्बी जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को आरोपी बैंक प्रबंधक सुनील तोमर के विरुद्ध धारा 420 व 406 में मुकदमा दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है।