बडी खबरः PM मोदी के साथ 30 मंत्री लेंगे शपथ-क्लिक करके देंखे पूरी लिस्ट

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: गठबंधन की मजबूरियां एनडीए सरकार (NDA Government) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3.0 मंत्रिमंडल की संरचना को आकार देंगी, जिसमें बहुत कम मंत्री एक से अधिक विभाग संभालेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ नहीं लेगा, लेकिन करीब 30 मंत्री शपथ लेंगे. पूरे मंत्रिमंडल में 78 से 81 तक मंत्रियों की संख्या होने की उम्मीद है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

प्रदेशसंभावित मंत्री
बिहारजीतनराम मांझी (हम)
ललन सिंह (जदयू)
सुनील कुमार (जदयू)
कौशलेंद्र कुमार (जदयू)
रामनाथ ठाकुर (जदयू)
संजय झा (जदयू)
राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)
संजय जायसवाल (बीजेपी)
नित्यानंद राय (बीजेपी)
चिराग पासवान (एलजेपी)

 

प्रदेशसंभावित मंत्री
उत्तर प्रदेशराजनाथ सिंह (बीजेपी)
अनुप्रिया पटेल(मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख)
जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)
जितिन प्रसाद (बीजेपी)
कर्नाटकएचडी कुमारस्वामी ( JDS)
प्रह्लाद जोशी (BJP)
बसवराज बोम्मई (BJP)
गोविंद करजोल (BJP)
पीसी मोहन (BJP)
महाराष्ट्रप्रतापराव जाधव(बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)
मध्य प्रदेशज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
तेलंगानाकिशन रेड्डी (बीजेपी)
एटाला राजेंदर (बीजेपी)
डीके अरुणा (बीजेपी)
डी अरविंद (बीजेपी)
बंडी संजय (बीजेपी)
ओडिशाधर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)
मनमोहन सामल (बीजेपी)
राजस्थानगजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
दुष्यंत सिंह (बीजेपी)
केरलसुरेश गोपी (बीजेपी)
बंगालशांतुनु ठाकुर (बीजेपी)
आंध्र प्रदेशदग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
जम्मूजीतेंद्र सिंह (बीजेपी)
जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)
असम पूर्वोत्तरसर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)
किरेन रिजिजू (बीजेपी)
बिप्लब देव (बीजेपी)