मध्य प्रदेश से बड़ी खबर: चंबल नदी में पलटी नाव, चारों ओर मची चीख-पुकार

Big news from Madhya Pradesh: Boat capsized in Chambal river, screams and cries all around
Big news from Madhya Pradesh: Boat capsized in Chambal river, screams and cries all around
इस खबर को शेयर करें

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर है. यहां चंबल नदी में नाव पलट गई. जिस वक्त नाव पलटी उस वक्त उसमें 18 से ज्यादा यात्री सवार थे. इस नाव पर कुछ बाइक भी रखी हुई थीं. बताया जाता है कि यह घटना मध्य प्रदेश के पोरसा इलाके के विंडवा और उत्तर प्रदेश के उसैद घाट के बीच घटी. नाव के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने यात्रियों को नदी से बाहर निकाला. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.