छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 8 माओवादियों के ढेर होने की खबर

Big operation against Naxalites in Chhattisgarh, news of killing of 8 Maoists
Big operation against Naxalites in Chhattisgarh, news of killing of 8 Maoists
इस खबर को शेयर करें

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पिड़िया इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया। इस दौरान सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा की DRG व कोबरा फोर्स की 210 बटालियन के जवान नक्सलियों से मोर्चा ले रहे हैं। सुबह से लेकर अबतक कई बार नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ हो चुकी है। ऑपरेशन में 7 से 8 की संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम 4 बजे तक भी मुठभेड़ जारी थी। इस वजह से मुठभेड़ से जुड़ी पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बता दें कि बीते महीने नक्सलियों को छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक लगातार दो बड़े झटके लगे थे। कांकेर में 29 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया था, तो वहीं नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराते हुए बड़ी सफलता हासिल की थी। इससे पहले बीजापुर में ही 6 और 13 नक्सलियों को मारा जा चुका है।

लगातार मिल रही सफलता से बस्तर में सुरक्षाबलों के जवानों का मनोबल आसमान पर है। साथ ही नक्सलियों को लगातार हो रहे नुकसान के बाद जवानों द्वारा उनके कोर इलाके में ऑपरेशन लॉन्च किए जा रहे हैं।