हिमाचल में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान फिर शुरू

Big relief to consumers in Himachal, online electricity bill payment resumes
Big relief to consumers in Himachal, online electricity bill payment resumes
इस खबर को शेयर करें

शिमला : राज्य बिजली बोर्ड ने सभी उपभोक्ताओं को बीबीपीएस प्रणाली के द्वारा अपने बिजली बिलों का भुगतान करने की सुविधा बुधवार से फिर शुरू कर दी है। हाल ही में पेटीएम पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए बैन के परिणाम स्वरुप हिमाचल प्रदेश विद्युत् बोर्ड ने पेटीएम द्वारा भारत बिल पेमेंट प्रणाली से होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को तुरन्त प्रभाव से बंद कर दिया था। इसके फलसवरूप, हिमाचल प्रदेश विद्युत् बोर्ड लिमिटेड ने पेटीएम के स्थान पर अन्य सेवा प्रदाता (एयरटेल पेमेंट बैंक ) को रखने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर दी है।

अब उपभोग्ताओं बीबीपीएस प्रणाली के द्वारा अपने बिजली बिलों का भुगतान करने की सुविधा फिर से मिल सकेगी । अब सभी उपभोग्ता पेटीएम, मोबी-क्विक, फ़ोन-पे, गूगल-पे और भीम-ऐप जैसी अन्य ऐपस के जरिए भी बिजली बिलों का भुगतान कर सकेंगे । हिमाचल प्रदेश विद्युत् बोर्ड लिमिटेड अपनी ऑनलाइन उपभोग्ता सुविधाओं को और सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहा है ताकि उपभोगताओं को ऑनलाइन सेवाओं जैसेकि ऑनलाइन नया मीटर कनेक्शन , बिजली बिलों के भुगतान में आगे आने वाले समय में कोई समस्या न आ सके । बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने बताया कि बोर्ड अपनी ऑनलाइन उपभोक्ता सुविधा को और सुदृढ़ बनाने का प्रयास कर रहा है।