बिहार: खाने में मांस नहीं मिला तो मासूम बेटी को ही मार डाला, शराबी पति से दुधमुंहे बेटे को ही बचा सकी मां

Bihar: When she did not get meat in her food, she killed her innocent daughter, the mother could only save her infant son from her drunkard husband
Bihar: When she did not get meat in her food, she killed her innocent daughter, the mother could only save her infant son from her drunkard husband
इस खबर को शेयर करें

बांका: बिहार के बांका जिला में कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत बनियाकुरा गांव में एक शराबी पिता ने दो वर्षीया पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है. मृत बच्ची की पहचान बनियाकुरा गांव के पुझार टोला निवासी बबलू पुझार की पुत्री शिवानी कुमारी (2वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं मृत बच्ची की मां ने थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ आवेदन दिया है.

मांस नहीं मिला तो पति के सिर पर खून सवार हुआ..
घटना के संबंध में मृत बच्ची की मां रूबी देवी ने कटोरिया थाना में अपने पति बबलू पुझार के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका की मां रूबी देवी ने बताया है कि बीती रात्रि वह अपनी बेटी शिवानी कुमारी व दो माह के दूधमुंहे पुत्र के साथ घर में थी. जबकि दो अन्य बेटियां रानी कुमारी व सोनी कुमारी अपने दादा नेमो पुझार के घर सोई थी. रात्रि के करीब 10 बजे पति शराब के नशे में घर आया और खाने के लिए मांस मांगने लगा. घर में मांस नहीं रहने की बात पर पति बबलू उसके साथ मारपीट करने लगा. जिसके डर से महिला अपने दूधमुंहे पुत्र को साथ लेकर घर से निकल गयी.

बेटी को ही मार डाला..
सुबह वापस घर आने पर महिला ने देखा कि उसकी बेटी सोई हुई है, लेकिन थोड़ी देर बाद उठाने की कोशिश करने पर पता चला कि वह मर चुकी है. मां रूबी देवी ने घटना की जानकारी अपने कटोरिया थाना क्षेत्र के सलैया गांव स्थित अपने मायके वालों को दी. साथ ही अपने पिता व मां के साथ कटोरिया थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी.

पुलिस कर रही छानबीन..
कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. इधर अवर निरीक्षक सौरभ कुमार ने बनियाकुरा गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की. हालांकि मासूम हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सह पिता सहित पुझार टोला के सभी लोग फरार हो गये हैं. पुलिस टीम मामले की तहकीकात कर रही है.