छत्तीसगढ़ में चौंका सकती है बीजेपी, 8 सांसदों की टिकट काटने की तैयारी में बीजेपी

BJP may surprise in Chhattisgarh, BJP preparing to cut tickets of 8 MPs
BJP may surprise in Chhattisgarh, BJP preparing to cut tickets of 8 MPs
इस खबर को शेयर करें

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा बदलाव को अपना सकती है। इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा के कई सांसदों का टिकट कटना तय है। यह लोकसभा चुनाव कई तरह से ऐतिहासिक होगा। ऐसे में गरीब जिनके पास विजन ,उपलब्धि और नई सोच, धन के अभाव होने के वाबजूद में राजनीति के मैदान में उतरने का साहस नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में संभावना जताई जा रही है कि पार्टी उन्हें भी लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती हैं। अपने फैसलों से सभी को चौकाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में भी आश्चर्यजनक निर्णय कर सकते हैं।

इन 8 सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी
छत्तीसगढ़ से बीजेपी की बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर और जांजगीर-चांपा सांसद का टिकट कट सकता है। इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्ग सांसद विजय बघेल को बीजेपी फिर से मौका दे सकती है।

उम्मीदवारों की से बाहर हो सकते हैं ये नाम
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी रणनीति बना रही है. ऐसे में बीजेपी कुछ नामों को उम्मीादवारों की लिस्ट से बाहर कर चौंका सकती है।

रायपुर से सुनील सोनी

बिलासपुर से अरुण साव

जांजगीर चांपा से गुहाराम अजगले

रायगढ़ से गोमती साय

सरगुजा से रेणुका सिंह

जनांदगांव से संतोष पांडे

कांकेर से मोहनलाल मंडावी

महासमुंद से चुंनी लाल साहू